उड़ान हौंसलों की फाउंडेशन एक सामाजिक संस्था है और इसका उद्देश्य एक उड़ान हौंसलों की फाउंडेशन के संचालन एवं प्रबधन करना है।इसमें हम उन बेटियों और महिलाओं को जिनमें कुछ सीखने और कार्य करने की क्षमता है उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयासरत है।बेटियों के प्रति सकारात्मक महौल से ही लोगों की सोच को बदलेगी।संस्था में पत्रकार और मीडिया का सहयोग समय-समय पर मिलता रहता है। सामाजिक स्तर पर उड़ान हौंसलो की फाउंडेशन निम्नलिखित क्षेत्र में अपना योगदान दे रही है 1. बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ और बेटी ब्याहो के तहत अपना योगदान देना और लोगों को जागरूक करना । 2.बेटियों को शिक्षित कर आर्थिक स्तर से मजबूत बनाना और शिक्षा सामग्री उपलब्ध करवाना । 3. बेटियों की सुरक्षा के लिए समिति द्धारा नारी सशक्तिकरण के लिए निःशुल्क आत्मरक्षा के गुरु सीखना ।
4.बेटी गोद लिए हुए परिवारों को सम्मानित करना । 5. चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर लगाना । 6. ब्लड डोनेशन केम्प लगाना और जरूरत पड़ने पर हॉस्पिटल में ही डोनेटर को उपलब्ध करवाना । 7.शिक्षा ,स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण जागरूकता, पर्यावरण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाना । 8.महिलाओं के लिए नैपकिन सेनेटरी पेड सुलभ करवाना आदि संस्था के कार्य है । 9. हमारी संस्था मिनी नवोदय के नाम से निःशुल्क कोचिंग सेंटर चलाती है उड़ान हौंसलों की फाउंडेशन एक परिवार की तरह मिलकर काम करती है और ये संस्था आपके परिवार का हिस्सा है जिसमें आप एक परिवार के रूप में हमारी संस्था का हिस्सा बनकर यहाँ पर दिए गए कार्यों को देख सकते हैं या फिर अपना खुद का योगदान देकर हमारे साथ समाज के लिए अच्छा काम कर सकते हैं। आयो सब मिलकर नारी सशक्तिकरण के लिये अपना सहयोग दें । उड़ान हौंसलों की फाउंडेशन के सामाजिक कार्य में आप सब हमारे परिवार का हिस्सा है और आप अपना बहुमूल्य योगदान निम्नलिखित तरीके से दे सकते है: आपके द्वारा आर्थिक योगदान के रूप में आप संस्था के कार्य स्थल पर चेक भेज सकते है। Youtube,facebook, whatsapp पर हमारी वीडियो और मैसेज को लाइक ,शेयर और अपने बहुमूल्य विचारों से मार्गदर्शन दे सकते है। Net banking से भी आप संस्था में अपना आर्थिक योगदान भेज सकते है । रवान||
Food
Cloths
Eyes
Money
Udaan Honslon ki foundation is working for Social Awareness & Develepment. We need your support in these work. You can support us by paying on this account number:
© 2019 Udaanhkf. All rights reserved | Design by DishaLive Web Design & Solutions